प्रधानमंत्री मोदी जारी करेंगे पीएम किसान की 8वीं किस्‍त, 14 मई को ऐसे किया जाएगा रिलीज

feature-top

देशभर के किसानों के लिए राहतभरी खबर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 मई यानी अक्षय तृतीया को पीएम किसान योजना के तहत किसानों की 8वीं किस्त जारी करने वाले हैं। इससे देश के किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही देशभर के किसानों से दिन में 11 बजे बातचीत करेंगे। इसकी जानकारी केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह ने दी है।

कृषि मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई यानी शुक्रवार को सुबह 11 बजे किसानों से बात करेंगे। इसके बाद वे पीएम किसान योजना के तहत अगली किस्त जारी करेंगे। बता दें पीएम किसाना योजना के तहत केंद्र सरकार छोटे और सीमांत किसानों को साल में 6000 रुपए आर्थिक सहायता देती है। यह राशि सीधे खातों में जमा की जाती है। 6000 रुपए की यह 2000-2000 की तीन किस्तों में जमा की जाती है।


feature-top