शेयर बाजार में भारी गिरावट! सेंसेक्स 471 अंक टूट कर 48,690 पर हुआ बंद

feature-top

नई दिल्ली. बुधवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)का सेंसेक्स 471 अंक यानी 0.96 फीसदी गिरावट के साथ 48,690.80 पर बंद हुआ. दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी(NSE Nifty)154 अंक यानी 1.04 फीसदी टूटकर 14,696 पर बंद हुआ. BSE पर 30 में से 27 शेयर आज नुकसान में रहा. सिर्फ 7 में बढ़त रही. बाकी सभी लाल निशान में बंद हुए हैं. आज सबसे ज्यादा नुकसान में प्राइवेट बैंक, मेटल और OIL & GAS के शेयर रहे. ऑटो, पावर को छोड़कर दें तो लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि सुबह BSE Sensex 240 अंक यानी 0.49 फीसदी गिरावट के साथ 48,921.64 पर खुला था. वहीं, Nifty50, 64.45 अंक यानी 0.43 फीसदी गिरावट के साथ 14,786.30 पर खुला था. बता दें कि BSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कल 13 मई 2021 को ईद के मौके पर बाजार बंद रहेगा.

शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, एनटीपीसी, आईटीसी, एसबीआई, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाइटन, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाल निशान पर खुले।


feature-top