CG Vaccination Update : नही है APL और फ्रंट लाइनर के लिए वैक्सीन - "CMHO मीरा बघेल"

feature-top

रायपुर में 18+ आयु को कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है। जिसमे अंत्योदय, एपीएल, बीपीएल और फ्रंट लाइन वर्कर के लिए 18 केंद्र खोले गए है। कोरोना वैक्सीन लगाने लोग सुबह से ही लाइन लगा रहे हैं। वही एपीएल और फ्रंट लाइन वारियर्स के कोटे का वैक्सीन खत्म हो चुकी है। टीके की आपूर्ति नहीं होने से एपीएल और फ्रंट लाइन वर्ग के लोगों को टीका नहीं लगेगा।

सीएमएचओ मीरा बघेल से टीका आपूर्ति को लेकर पूछा गया की वैक्सीन कब तक उपलब्ध होंगे ?

इसपर सीएमएचओ मीरा बघेल ने जवाब दिया मैं कैसे बता सकती हूं कब तक उपलब्ध होगा।

अब वैक्सीन की नई खेप आने पर ही दोबारा वैक्सीन लगाया जाएगा, वहीं BPL और अंत्योदय वर्ग के वैक्सीन पूर्व की भाती लगेंगे।


feature-top