मार्च में भारत के औद्योगिक उत्पादन में 22.4% का उछाल

feature-top
भारत के औद्योगिक उत्पादन में इस साल मार्च में सालाना आधार पर 22.4 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों में ऐसा कहा गया है। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च, 2021 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के उत्पादन में एक साल पहले के समान महीने की तुलना में 25.8 फीसद का उछाल देखने को मिला। इसी तरह इस साल मार्च में माइनिंग आउटपुट में 6.1 फीसद एवं बिजली के उत्पादन में 22.5 फीसद का उछाल देखने को मिला। कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच बेस इफेक्ट की वजह से देश के फैक्टरी आउटपुट में यह उल्लेखनीय उछाल देखने को मिला है।
feature-top