खाड़ी युद्ध अपडेट : हमास के हजार रॉकेट हमले, जानिए इजरायल ने क्या किया

feature-top

दो दिनों से चल रहे हमास और इज़रायल के आपसी युद्ध में हमास ने इजरायल पर लगभग एक हजार रॉकेट से हमला किया। जिसे इजरायल ने हवा में ही नष्ट कर दिया। वही इजरायल ने भी हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया और गाजा सिटी पर हवाई हमला कर रॉकेट दागे। 

इस हवाई हमले से गाजा सिटी में स्थित राजनैतिक बिल्डिंग ध्वस्त हो गया। बताया जा रहा है वह बिल्डिंग आतंकी संगठन हमास की राजनैतिक संस्था थी, इस हवाई हमले में उग्रवादी संगठन हमास का गाजा सिटी कमांडर मारा गया है. हमास ने इसकी पुष्टि की है। हमास ने बताया कि इजरायल के हमले में बसम ईसा नाम के कमांडर की मौत हो गई।

भारतीय नर्स की हमले में हुई मौत

इजरायली हवाई हमले के जवाब में हमास ने अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था और एक के बाद 130 रॉकेट तेलअवीव और अन्‍य आबादी वाले इलाकों की ओर दागे थे. इस हमले की चपेट में आने से एक भारतीय नर्स की मौत हो गई।


feature-top