अंबिकापुर जिला प्रशासन ने नियमों की अवहेलना करने पर ज्वेलरी शॉप से वसूला 20 हजार रुपए का जुर्माना, दी गई समझाईश

feature-top

लॉकडाउन नियमों की अवहेलना कर दुकान खोलकर आभूषण बेचने पर जिला प्रशासन ने दुकान संचालक पर 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला और लॉक डाउन अवधि में दुकान बंद रखने की समझाईश दी ।

गुरुवार को निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रदीप साहू द्वारा अम्बिकापुर के सदर रोड स्थित कन्हैया अलंकार मंदिर ज्वेलरी शॉप का दुकान संचालक बाहर से दुकान बंद कर अंदर ज्वेलरी बेचते पाया गया। इस पर लॉकडाउन नियमो का उल्लंघन करने के कारण दुकान संचालक पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

ज्ञात हो कि अक्षय तृतीया के अवसर पर ग्रामीण क्षत्रो में बड़ी संख्या में विवाह का आयोजन होने वाला है । जिससे सोने - चांदी के आभूषण की मांग बढ़ गई है। इसका फायदा उठाने के लिए आभूषण दुकान संचालक नियमो का उल्लंघन कर रहे है।

कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार विभिन्न टीमों से निगम क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमो के उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही की जा रही है। लॉकडाउन अवधि में बेवजह घूमने वालों और बिना मास्क के आने-जाने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा हैं। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए दुकानों को बंद रखने की समझाईश दी जा रही है।


feature-top