- Home
- टॉप न्यूज़
- अन्य
- रायपुर : व्यवसायिक संगठनों के साथ मिलकर निकाला गया लॉकडाउन में व्यापार का रास्ता
रायपुर : व्यवसायिक संगठनों के साथ मिलकर निकाला गया लॉकडाउन में व्यापार का रास्ता
छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में 17 मई को सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन जारी रहेगा। किन्तु उसके पश्चात लॉकडाउन बढ़ने या न बढ़ने के बाद की परिस्थितियों पर विचार करने आज प्रशासन ने रायपुर के प्रमुख मार्ग व व्यवसायिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ चर्चा किया।
इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि सरकार का उद्देश्य व्यवसाय बंद करना नही वरन आमजनता को इस कोरोना महामारी से सुरक्षित करना ही मुख्य उद्देश्य है , शहर में व्यवसाय प्रारंभ होने के पश्चात भीड़ नियंत्रण व दूरी बनाने का कार्य कैसे होगा उस हेतु मीटिंग बुलाई गई। समस्त उपस्थित पदाधिकारियों ने एक राय से कहा कि यदि व्यवसाय के लिए समय कम देंगे तो भीड़ बढ़ेगी और पर्याप्त समय देंगे तो लॉक डाउन खुलने के बाद एक दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी फिर भीड़ की परेशानी नही होगी।
आज की मीटिंग में अलग अलग सुझाव आये जिसमे प्रमुख रूप से प्रतिदिन प्रातः 6 से शाम 6 बजे सभी व्यवसाय चालू रहे रविवार पूर्णतः लॉक डाउन हो , प्रातः 6 बजे से12 बजे तक अतिआवश्यक वस्तुओं के व्यवसाय तथा 12 से 6 तक अन्य व्यवसाय, किसी ने कहा कि शनिवार रविवार लॉक डाउन रहे बाकी दिन पूर्णतः सभी व्यवसाय 6 से 6 तक चालू रहे।
ये सुझाव मालवीय रोड व्यवसायी संघ के महामंत्री राजेश वासवानी , बंजारी रोड व्यवसायी संघ के अध्यक्ष लालचंद गुलवानी , एम जी रोड व्यापारी संघ के अरविंद जैन , लाला महेश राय , थोक कपड़ा व्यवसाय संघ के अध्यक्ष चंदर विधानी , जयचंद नवांनी , छाबडा जी सराफा एसोसिएशन के हरख मालू , संजय क़ानूगा , पगारिया काम्प्लेक्स से नरेश ठक्कर , रवि भवन व्यवसायी संघ के हीरा मखीजा , जय नानवानी , गोल बाजार से जुगनू , मर्चेन्ट एसोसिएशन से सतीश जैन , लालगंगा शॉपिंग मॉल से चावला जी , संतोष पारप्यानी एवं अन्य संस्था के कई पदाधिकारियों ने दिया , सभी ने अपनी अपनी राय दी।
जिसमे एक बात का निष्कर्ष निकला की सभी व्यवसाय को करने हेतु अधिक से अधिक समय दिया जाय। जिससे भीड़ एकत्र न हो सके , प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि आप लोगों के सुझाव हम जिलाधीश महोदय एवं अन्य उच्च अधिकारियों को देंगे वो सभी बातों पर विचार कर निर्णय लेंगे और आप सबके सहयोग से हम कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी लिये गए निर्णय स्थाई नही होंगे समय परिस्थितियों पर पुनः परिवर्तित होंगे , लॉक डाउन समाप्त नही होगा व्यापारियों को व्यवसाय करने हेतु लॉक डाउन में ढील दी जाएगी। अगर परिस्थिति विपरीत व प्रतिकूल हुई तो पुनः कड़े निर्णय लिये जाएंगे।
चैम्बर के पूर्व कोषाध्यक्ष व एम जी रोड व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष अरविंद जैन ने सभी व्यापारियों व आम जनता से अनुरोध किया कि वे कोरोना से स्वयं, परिवार व अन्य को सुरक्षित रखने कोरोना के सुरक्षा के उपायों को अपनाएं अन्यथा लापरवाही बरतने से न तो पूरा देश स्वस्थ रहेगा न ही आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी और न ही जान की सुरक्षा होगी , ये महामारी न जाने कितने दिनों तक हमे झेलना पड़ेगा अतः इसके साथ जीने की हमे आदत डालनी पड़ेगी। आज की मीटिंग में प्रमुख रूप से प्रशासन की ओर ADM साहू, SDM प्रणव सिंह नगर निगम से पुलक भट्टाचार्य, पुलिस प्रशासन से पटले साहब एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS