कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के रियल टाईम माॅनिटरिंग से एक सप्ताह में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, पाॅजिटिवीटी दर घटी

feature-top

कोरबा जिले में पिछले एक सप्ताह में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी है। हर दिन नये संक्रमितों में कमी के साथ पाॅजिटिवीटी दर भी घटी है। इसके साथ ही कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या में भी खासी कमी आई है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थामने में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के रियल टाईम माॅनिटरिंग आईडिया ने अच्छा परिणाम दिया है।

पिछले सप्ताह जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण का जिला टास्क फोर्स की बैठक में गंभीरता से विश्लेषण करने पर होम आइसोलेशन के साथ-साथ डाॅक्टरों द्वारा कोविड मरीजों के ईलाज और देखभाल में चूक ने रियल टाईम माॅनिटरिंग सिस्टम शुरू करने पर जोर दिया था। टास्क फोर्स की अनुशंसा पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने इस सिस्टम को तैयार कर लागू करने की जिम्मेदारी सहायक कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा और उनकी टीम को सौंपी थी।


feature-top