- Home
- टॉप न्यूज़
- अन्य
- किसानों को राहत : पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी, ऐसे करे खाता चेक
किसानों को राहत : पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी, ऐसे करे खाता चेक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी कर दी है. इसके तहत 9.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई है. यानी अब 9.5 करोड़ किसान परिवारों के खाते में (बैंक अकाउंट में) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के 2000 रुपये पहुंच जाएंगे. दिसंबर 2018 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत देश के छोटे व सीमांत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिल सकता है जिनके पास 2 हेक्टयर या उससे कम खेती की जमीन हो.
ऐसे चेक करें अपने खाते की जानकारी...
1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. वेबसाइट के राइट साइड में दिए 'Farmers Corner' पर क्लिक करें.
3. यहां 'Farmers Corner' के ठीक नीचे 'Beneficiary Status' का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
4. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा.
5. इसके बाद, जो भी विकल्प आपने चुना होगा उसका नंबर भरें और 'Get Data' पर क्लिक करें. इतना करने के बाद आपको अपने सभी किश्तों की जानकारी मिल जाएगी.
पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा न मिले तो क्या करें?
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और आपको इसकी 8वीं किस्त नहीं मिलती है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline No. 155261) या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप आधिकारिक ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं.
किसे नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा?
योजना के नियमों के मुताबिक ऐसे किसी भी सेवानिवृत्त कर्मचारी या पेंशनभोगी जिनकी मासिक पेंशन 10,000 रुपए या उससे अधिक है, वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते. रजिस्टर्ड डॉक्टर्स, इंजीनियरों, वकीलों, चार्टर्ड अकाउंटेंट और वास्तुकारों तथा उनके परिवार के लोग भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते.
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS