स्पूतनिक-V वैक्सीन की कीमत हुई तय, वैक्सीन की प्रभावकारिता 91.6 प्रतिशत

feature-top

भारत में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V के दाम आखिरकार तय कर लिए गए हैं. आयात की गई वैक्सीन की कीमत 948 रुपये प्रति डोज रखी गई है. हालांकि, इस कीमत में 5 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर यानि जीएसटी अलग अलग से लगाया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि स्थानीय सप्लाई शुरू होने के बाद वैक्सीन की दरों में कमी आ सकती है.

हैदराबाद में स्पूतनिक-V के शुक्रवार को पहले डोज दिए गए हैं. स्पूतनिक-V की पहली खेप भारत में 1 मई को आई थी. इसे 13 मई को हिमाचल प्रदेश के कसौली में स्थित सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी ने मंजूरी दे दी है. कहा जा रहा है कि इस वैक्सीन की प्रभावकारिता दर 91.6 प्रतिशत है.


feature-top