वैक्सीन अपडेट : देश में पहली बार लगी विदेशी वैक्सीन, यहां शुरू हुआ लगना वैक्सीन डोज

feature-top

देश में पहली बार कोरोना वैक्सीन का विदेशी टीका लगाया गया है. रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी का टीका दीपक सप्रा को दिया गया है. उन्होंने यह टीका हैदराबाद में लिया है. दीपक सप्रा डॉ. रेड्डी लोबोरेटरीज के कस्टम फार्मा सर्विस के ग्लोबल हेड हैं. कोरोन के खिलाफ लड़ाई में दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन पहले से लोगों को लगाई जा रही है ऐसे में तीसरी वैक्सीन आने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत को और ज्यादा बल मिलेगा


feature-top