तेलंगाना हाई कोर्ट ने आंध्र प्रदेश सरकार के आदेश पर लगाई रोक, मरीजों को राज्य में प्रवेश की मिली अनुमति

feature-top

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर सील कर के रखा है। यहां तक कि वहां से एंबुलेंस को राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा। जिस पर तेलंगाना उच्च न्यायालय ने मामले पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें पड़ोसी राज्यों से आने वाले मरीजों को प्रवेश देने से मना किया गया था।

राज्य सरकार का कहना था कि मरीजों के साथ एंबुलेंस को अनुमति तभी दी जाएगी, जब उनका अस्पतालों के साथ कोई अपॉइंटमेंट सुनिश्चित हो सकेगा।हालांकि, अब हाई कोर्ट ने आदेश पर रोक लगा दी है, जिससे मरीजों को कुछ राहत मिल सकेगी।

बता दें कि आज की तारीख में ही कई दर्जनों एंबुलेंस को वापस लौटा दिया गया। उनमें कोविड मरीज भी थे, जिनकी जान एंबुलेंस में फंस के रह गई।


feature-top