तिल्दा नेवरा शराब दुकान में कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का दबदबा, नियमो को दरकिनार कर मोबाइल से ले रहा शराब का ऑर्डर

feature-top
तिल्दा नेवरा। कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन के बाद नगर में शासन के निर्देशानुसार केवल ऑनलाइन शराब बिक्री और डिलीवरी का नियम तय किया गया है। लेकिन नगर में पहले तो देशी शराब की बोतल का स्टिगर निकाल कर शराब दुकान से शराब दुकान के कर्मचारियों की मिलीभगत से नगर के कुछ युवाओ द्वारा सप्लाई करने की जानकारी मिल रही थी। वही जब यह जानकारी नगर में आग की तरह फैली तो कुछ युवक शराब दुकान में बैठ कर मोबाइल से शराब का ऑर्डर ले रहा था। जिसके बाद शराब की सप्लाई की जा रही थी। ज्ञात हो कि नगर में एमपी और उड़ीसा की शराब पुलिस पकड़ चुकी है, वही अवैध शराब की बिक्री नगर में चाहे लॉक डाउन हो या सामान्य दिन निरन्तर जारी है। ० आबकारी अधिकारी ने की हमारे संवाददाता से बदसलूकी। हमारे संवाददाता ने जब इस सम्बंध में आबकारी अधिकारी अरविंद साहू से बात की तो उन्होंने पहले तो प्रमाण प्रस्तुत करने पर कार्यवाही करने की बात कही तो वही हमारे संवाददाता से शराब लेने तुम गए थे क्या इस तरह से बात कर अवैध शराब बिक्री पर पर्दा ढकते दिखे। और हमारे संवाददाता से बदसलूकी करने लगे।
feature-top
feature-top
feature-top