कोविशील्ड: 14 करोड़ लोगों को देर से मिलेगी वैक्सीन की दूसरी डोज़, इससे फ़ायदा या नुक़सान?

feature-top
एक सरकारी पैनल ने सिफ़ारिश की है कि ऐस्ट्राज़ेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज़ के बीच के अंतराल को बढ़ाकर 12 से 16 हफ़्ते का कर दिया जाए। इस सिफ़ारिश से पहले कोविशील्ड की दो डोज़ के बीच छह से आठ हफ़्ते का अंतर रहता था।उससे पहले ये अंतराल चार से छह हफ़्ते था। इस पैनल ने ये भी कहा कि जो लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। वो ठीक होने के छह महीने बाद वैक्सीन लगवाएं। भारत में अभी तक 18 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। क़रीब 14 करोड़ लोगों को अब तक वैक्सीन की एक ही डोज़ मिली है। जबकि चार करोड़ लोगों को दोनों डोज़ मिल चुकी है। यानी ताज़ा सिफ़ारिश का सीधा-सीधा असर 14 करोड़ लोगों पर होगा।
feature-top