ताउते चक्रवात : संकट काल में महाराष्ट्र डीजीपी गए छुट्टी मनाने, एक साल से खराब है रडार

feature-top

महाराष्ट्र पर छाए ताउते चक्रवात के संकट काल में महाराष्ट्र के डीजीपी छुट्टी पर हैं। महाराष्ट्र के डीजीपी संजय पांडे मुम्बई में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि वो छुट्टी लेकर चंडीगढ़ गए हैं। संजय पांडे के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस बात की जानकारी संबंधित विभाग को दी थी। आधिकारिक तौर पर छुट्टी मिलने के बाद ही वो मुंबई से बाहर गए हैं। 

वहीं, दूसरी ओर मुंबई मौसम विभाग का डीडब्ल्यूआर (डूप्लर वेदर रडार) काम नहीं कर रहा है. पिछले साल भी चक्रवात के समय राडार ने काम करना बंद कर दिया था. आईएमडी अधिकारी इस पर फिलहाल के समय टिप्पणी करने को तैयार नहीं हैं और रडार फिर से कब काम करेगा, इसपर भी कुछ कह नहीं पा रहे हैं.

बता दें कि ताउते तूफान का कहर बरकरार है. मुंबई के तट से टकराने के बाद अब तूफान गुजरात की ओर बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए सूरत एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान अपना सबसे ज्यादा कहर गुजरात में बरपाएगा. फिलहाल एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं और हालात पर पैनी नज़र रखी जा रही है.


feature-top