आज से खुले बाज़ार, चैम्बर अध्यक्ष ने सीएम बघेल का जताया आभार, कहा- गाइडलाइन का करे कड़ाई से पालन

feature-top

रायपुर : आज सोमवार से राजधानी रायपुर में बाजार खुलने से आर्थिक गतिविधिया तेज़ हो गयी है। सुबह दुकान खुलते ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे ग्राहक खरीदी के लिए पहुँचे,अनुमानित हैं कि इतने दिनों के लॉक-डाउन के बाद आज प्रदेशभर में करोड़ो का व्यापार होगा।

इसी बीच छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर पारवानी ने व्यापारीबंधुओ से कहा कि "अंधेरी रात के बाद अब सुबह हो रही है, और इस सुबह में सूरज की उजाली किरण झलक रही है"। पारवानी ने प्रदेश भर के चैम्बर पदाधिकारियों सहित सदस्यों को प्रशासन द्वारा ज़ारी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए व्यापार करने की अपील की है, पारवानी ने कहा कि सभी व्यापारी अपने दुकानों-संस्थानों में आने वाले ग्राहकों व कार्यरत कर्मचारियों के भी स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करे और मास्क व सैनीटाइज़र का उपयोग सुनिश्चित करे। 

मीडिया से बातचीत पर चैम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को व्यापारियों के हित मे फैसले लेने के लिए आभार व्यक्त किया है, साथ ही व्यापारिक गतिविधियों में तेज़ी लाने,व्यापार का समय व दिन बढ़ाने जैसे मुद्दों पर जल्द ही चर्चा करने की बात कही है। पारवानी ने कहा कि वे लगातार सभी जिलों में व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष-महामंत्री से संपर्क में है एवं किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर स्वयं संबंधित जिला कलेक्टर से बात कर समस्या का समाधान निकाल रहे है। पारवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की गई लगभग सभी मांगो को ध्यान में रखते हुए सूबे के मुखिया ने जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया था कि वे अपने जिले में निवासरत चैम्बर के प्रतिनिधियों को अपने विश्वास में लेते हुए सार्थक चर्चा कर रणनीति बनाकर बाज़ार खोले, जिससे व्यापारी जगत में खुशी की लहर है। 

आपको बता दे कि इसी बीच कल रविवार को चैम्बर अध्यक्ष पारवानी ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई है व सभी व्यापारी बंधुओ को इसका पालन करते हुए प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करते हुए स्वयं एवं संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है।


feature-top