CBI दफ्तर के बाहर डेढ़ घंटे से बैठी हैं ममता बनर्जी, कहा- मुझे भी किया जाए गिरफ्तार, वरना नहीं निकलूंगी

feature-top

 नारद स्टिंग मामले में सीबीआइ द्वारा सोमवार सुबह नाटकीय ढंग से वरिष्ठ मंत्री सुब्रत मुखर्जी, मंत्री फिरहाद हकीम, तृणमूल विधायक मदन मित्रा एवं पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी को गिरफ्तार किए जाने के बाद सियासत तेज है। अपने नेताओं की गिरफ्तारी से बिफरीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछले करीब डेढ़ घंटे से कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित सीबीआइ कार्यालय के बाहर मौजूद हैं। ममता के अलावा तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कल्याण बनर्जी सहित कई और नेता भी निजाम पैलेस में हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआइ को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि मुझे भी गिरफ्तार किया जाए, वरना मैं यहां से नहीं निकलूंगी। ममता ने सीबीआइ अधिकारियों के साथ बात भी की है। हालांकि काफी समझाने बुझाने के बावजूद भी ममता वहीं डटी हुई हैं। 


feature-top