भारत-न्यूजीलैंड हॉकी प्रो लीग मुकाबले स्थगित, कोरोना की वजह से टीम ने दौरा टाला

feature-top

नई दिल्ली : कोरोना महामारी की नई लहर ने भारत को बुरी तरह से प्रभावित किया है। देश के कई राज्यों में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होने की वजह से लॉक डाउन लगाना पड़ा है। इसका असर खेलों पर भी पड़ा है और खबर है कि भारत के दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड की टीम अपना कार्यक्रम बदल दिया है।

एफआइएच हॉकी प्रो लीग के मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड की हॉकी टीम को भारत दौरे पर आना था, मगर देश में बढ़ती कोरोना महामारी के चलते न्यूजीलैंड की टीम ने भारत का दौरा करने से मना कर दिया है। इसके चलते 29 व 30 मई को ओडिशा के भुवनेश्वर में खेले जाने वाले ये मैच स्थगित करने पड़े। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने देते हुए कहा, 'भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण न्यूजीलैंड की पुरुष हॉकी टीम ने भारत के खिलाफ प्रो लीग मैच खेलने के लिए ओडिशा की यात्रा करने से इन्कार कर दिया है।'


feature-top