ताउते तूफान : गुजरात के बाद इन राज्यों की तरफ बढ़ा खतरा, मौसम विभाग ने जताई संभावना

feature-top

चक्रवाती तूफान ताउते अब गुजरात से राजस्थान कूच कर रहा है। मंगलवार देर रात तक यह राजस्थान में छा जाएगा। हालांकि मंगलवार को इसकी तीव्रता कम हो गई। इसके असर से राजस्थान में दबाव क्षेत्र बना है। इस वजह से राज्य के सात जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार ताउते के कारण 19 व 20 मई को उत्तर भारत में व्यापक रूप से वर्षा की संभावना है।


feature-top