टाउते ने गुजरात में मचाई तबाही, 13 की मौत, 16 हजार घर बर्बाद

feature-top

चक्रवाती तूफान टाउते ने गुजरात में जबरदस्त तबाही मचाई है। राज्य के कई जिलों में करीब 16 हजार मकान बर्बाद हो गए और 13 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार रात तूफान गुजरात के तट से 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया था। तूफान की वजह से राज्य के सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के कई इलाकों में 100MM तक की बारिश हुई।12 तालुकों में 150 MM तक बारिश हुई।

हालांकि अब मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान कमजोर पड़ चुका है लेकिन इसके पहले ही ये काफी तबाही मचा चुका है। तूफान की वजह से गुजरात के राजकोट, भावनगर, पाटन, अमरेली और वलसाड में लोगों की मौत हुई है।


feature-top