सरगुजा : एक साथ 38 राइस मिलर्स को कलेक्टर ने थमाया नोटिस, दो दिन में मांगा स्पष्टीकरण

feature-top

अंबिकापुर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने एक साथ 38 राइस मिलर्स को नोटिस थमाया है। बता दे कलेक्टर द्वारा कई बार राइस मिल को निर्देश देने में बावजूद अरवा चावल की कस्टम मिलिंग नही की जा रही थी। लिहाजा जिले के 38 राइस मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह भी कहा गया है कि 2 दिन के भीतर मिलरों को संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत करें। स्पष्टीकरण नहीं देने वाले मिलरों के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है।

कलेक्टर द्वारा जारी कारण बताओ सूचना में कहा गया है कि धान का उठाव कर एफसीआई में चावल जमा नहीं किया जा रहा है। अत्यंत धीमी गति से एफसीआई अरवा कस्टम मिलिंग का कार्य किये जाने से जिले को प्राप्त एफसीआई अरवा कस्टम मिलिंग लक्ष्य के निराकरण में अनावश्यक विलंब हो रहा है।

इन राइस मिलर्स को हुआ नोटिस जारी

अमन राइस मिल, अन्नपूर्णा राइस मिल, बालाजी एग्रो, बालाजी इंडस्ट्रीज, भगवती राइस मिल, विमल मोहन राइस मिल, बोलबम ट्रेडर्स, घनश्याम राइस मिल, जय अंबे राइस मिल, जय बालाजी राइस मिल, जय भवानी राइस मिल, जय दुर्गा फूड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जय जगदंबा राइस मिल,जय माता दी फूड, जय माता दी गुड एंड खांडसारी उद्योग, कुबेर राइस मिल, मां दुर्गा राइस मिल, मां महामाया फूड प्रोडक्ट, महावीर एग्रो प्रोडक्ट, अग्रोहा राइस मिल, भगवती इंडस्ट्रीज, बीएम फूडस, दुर्गा राइस मिल, जय अम्बे एग्रोटेक, एसएस एग्रो, शारदा राइस मिल, शीतला मां एग्रो प्रोडक्ट,श्री श्याम एग्रो इंडस्ट्रीज, श्री श्याम एग्रो प्रोडक्ट, नर्मदा एग्रो प्रोडक्ट, एस आर इंडस्ट्रीज, सांवरिया राइस इंडस्ट्रीज, शिवम फूड प्रोडक्ट, श्री जगन्नाथ एग्रो प्रोडक्ट, श्याम फूड प्रोडक्ट, विक्की राइस मिल, विजय श्री राइस मिल तथा विश्वनाथ पेडी प्रोसेस को नोटिस जारी किया गया है।


feature-top