राधे मूवी की पायरेटेड कॉपी सोशल मीडिया में बेचने पर 3 के ख़िलाफ़ FIR

feature-top

 सलमान ख़ान की फ़िल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को रिलीज़ के साथ ही पायरेसी की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। ख़ुद सलमान ख़ान ने इसको लेकर सोशल मीडिया में चेतावनी भी दी थी कि अगर पायरेसी से फ़िल्म देखने की कोशिश की तो भारी पड़ सकता है। अब इस मामले में तीन वॉट्सऐप और फेसबुक यूज़र्स के ख़िलाफ़ पुलिस रिपोर्ट दर्ज़ करवायी गयी है,जिन पर फ़िल्म के पायरेटेड वर्ज़न को सोशल मीडिया में लीक करने का आरोप है।

 अभी इन यूज़र्स की पहचान नहीं हुई है। साइबर सेल को तीन नम्बर मिले हैं, जिनमें से दो वॉट्सऐप यूज़र्स और एक फेसबुक यूज़र का है। ये लोग फ़िल्म के पायरेटेड वर्ज़न को सोशल मीडिया में बेच रहे थे। लिंक से फ़िल्म को डाउनलोड करने के लिए एक निश्चित रकम देनी थी। बता दें कि ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज की ओर से साइबर सेल में शिकायत दर्ज़ करवायी गयी थी कि फ़िल्म के पायरेटेड वर्ज़न सोशल मीडिया और वेबसाइट्स पर सर्कुलेट किये जा रहे हैं। शिकायत के आधार पर तीनों यूज़र्स के ख़िलाफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्टर और कॉपीराइट एक्ट की विभिन्न धाराओं में पुलिस रिपोर्ट दर्ज़ की गयी है।


feature-top