babuaa बड़ी खबर : पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ सिविल लाइन थाना में FIR दर्ज

feature-top

टूलकिट को लेकर राजनीति गरम हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में टूलकिट विवाद होने लगा है। आज सिविल लाइन थाने में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ पुलिस ने धारा 504,505 (1 b,c) 188, 469 IPC के तहत मामला दर्ज किया है।

इस मामले में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है। वही पुरानी बस्ती थाने में ज्ञापन भी सौंपा गया है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के आफिशियल ट्वीटर हैंडल से कोरोना को लेकर कांग्रेस के एक लेटर हेड सील-मुहर के साथ शेयर किया गया था, जिसमें कई तरह की बातें कोरोना के संदर्भ में लिखी गयी थी।

कांग्रेस का आरोप है कि ये लेटरहेड फर्जी है और सील-मुहर भी गलत लगाया गया है। ऐसे में राजनीतिक सौहार्द बिगाड़ने व आईटी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी। पुलिस ने विवेचना के बाद आज इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है।


feature-top