- Home
- टॉप न्यूज़
- अन्य
- Stock Market : वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर मार्केट बढ़त के साथ खुले, सेंसेक्स 50,030 पर हुआ ओपन
Stock Market : वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर मार्केट बढ़त के साथ खुले, सेंसेक्स 50,030 पर हुआ ओपन
वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर मार्केट बढ़त के साथ खुले. BSE Sensex 128.31अंक यानी 0.26% बढ़कर 50,030.95 पर खुला. वहीं NSE Nifty 33.15 अंक यानी 0.22 फीसदी बढ़त के साथ 15,063.30 पर ओपन हुआ है. इससे पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 290.69 अंक यानी 0.58 फीसदी गिरावट के साथ 49,902.64 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE Nifty 77.95 अंक यानी 0.52 फीसदी गिरावट के साथ 15,030.15 पर बंद हुआ था.
Nse पर UPL, TITAN, LT, ICICI BANK और ASIAN PAINT के शेयर लाभ के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, HINDALCO, TATA STEEL, JSW STEEL, AXIS BANK, BRITANNIA के शेयर में गिरावट है. Bse पर सबसे अधिक TITAN के शेयर में 2.22 फीसदी की तेजी है. इसके बाद ICICI BANK और LT के शेयर 1-1 फीसदी चढ़े हैं. वहीं, सनफार्मा और ONGC के शेयर में अधिक गिरावट है.
सरकार ने फर्टिलाइजर सब्सिडी 140% बढ़ाई
किसानों को बड़ी राहत मिली है. DAP फर्टिलाइजर पर सरकार ने सब्सिडी 140 परसेंट बढ़ाई है. सरकार पर 14 हजार 775 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. खबर से आज फर्टिलाइजर शेयरों एक्शन बढ़ेगा.
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS