मिल्खा सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, जानें कैसी है सेहत

feature-top

 भारत के दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जानकारी के मुताबिक उनको चंडीगढ़ के आवास पर आइसोलेशन कर दिया है। 91 साल के मिल्खा सिंह को फ्लाइंग सिख के नाम से जाना जाता है। भारत के इतिहास में महानतम धावकों में वह सर्वश्रेष्ठ हैं। गुरुवार को मिल्खा के कोरोना टेस्ट को पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद उनको स्वास्थ पर ध्यान देने और तमाम प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रखा गया है।

 पॉजिटिव होने की जानकारी खुद मिल्खा ने शेयर की। उन्होंने इस बारे में बताया, हमारे कई सहयोगी का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है तो इसी वजह से परिवार के सभी सदस्यों का टेस्ट कराया गया था। टेस्ट की रिपोर्ट सामने आ गई है और इसमें घर के सभी सदस्यों नेगेटिव हैं सिर्फ मेरा ही एक टेस्ट पॉजिटिव आया है। बुधवार को मेरे कोविड टेस्ट की रिपोर्ट आई जिसके बाद मैं काफी चकित हूं।


feature-top