ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कालाबाजारीः नवनीत कालरा को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

feature-top

ऑक्सीजन सांद्रक कालाबजारी व जमाखोरी के आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा को अदालत ने गुरुवार को दोबारा पुलिस रिमांड पर भेजने से इंकार कर दिया। अदालत ने पुलिस के उस आग्रह को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि नवनीत की रिमांड अवधि को पांच दिन और बढ़ा दिया जाए।परन्तु अदालत ने आरोपी नवनीत कालरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के निर्देश दिए।

साकेत स्थित ड्यूटी मजिस्ट्रेट अकांशा गर्ग की अदालत में आरोपी नवनीत कालरा को तीन दिन की रिमांड समाप्त होने के बाद पेश किया गया। दिल्ली पुलिस ने अदालत से मांग की कि आरोपी की रिमांड अवधि पांच दिन और बढ़ा दी जाए, ताकि कालाबजारी व जमाखाेरी के इस बड़े मामले की गहराई से तफ्तीश हो सके। परन्तु अदालत ने माना कि आरोपी को पहले ही तीन दिन रिमांड पर दिया जा चुका है। जोकि पर्याप्त अवधि है। लिहाजा आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाता है।कालरा की जमानत याचिका पर बाद में सुनवाई के लिए अदालत ने कहा।


feature-top