देशभर ब्लैक फंगस में 7251 मामले

feature-top
केंद्र सरकार की ओर से वकील कृतिमान सिंह ने जस्टिस विपिन सांघी और जसमीत सिंह की बेंच को बताया कि 19 मई तक देशभर में ब्लैक फंगस के 7251 मामले हैं,जबकि दिल्ली में 197 केस हैं। उन्होंने कहा कि औसतन दिल्ली में देश के अनुपात में 3 फीसदी मामले में हैं।वकील ने बताया कि हम सब इस मसले पर एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि आज सभी को दवा का आवंटन करना है। सिंह ने कहा कि जहां तक दिल्ली को आवंटन का सवाल है तो उसे 3 फीसदी मामलों के हिसाब से 1250 शीशियों का आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को 19 मई को दोपहर 2 बजे तक 500-600 शीशियों का आवंटन किया गया। केंद्र ने कहा कि 19 मई को दोबारा से दवा का कुल आवंटन 15960 खुराक में से दिल्ली को 430 खुराक दिया गया है,जो लगभग 3 फीसदी है।
feature-top