भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान फाइटर जेट मिग-21 क्रैश, पायलट की तलाश जारी

feature-top
पंजाब के मोगा में देर रात एक बजे के क़रीब फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेनिंग के चलते पायलट अभिनव ने मिग 21 से उड़ान राजस्थान के सूरतगढ़ के लिए भरी थी,जिसके बाद ये विमान क्रैश हो गया। जानकारी यह भी है कि पायलट अभिनव जेट से बाहर निकल गए थे, उनकी तलाश की जा रही है। इंडियन एयरफोर्स के अफसरों का कहना है कि मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास देर रात एक बजे फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया। मौके पर प्रशासन और सेना के आला अफसर पहुंच गए हैं। लेकिन अभी पायलट अभिनव नहीं मिल पाए हैं।उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
feature-top
feature-top