ब्लैक फंगस : 14 राज्यों में महामारी घोषित, जानें कहां, कितने केस

feature-top

कोरोना के मरीज़ों में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, यूपी, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, ओडिशा, बिहार, चंडीगढ़, उत्तराखंड, तेलांगना समेत करीब 14 राज्यों में इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया गया है.

 

ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा केस गुजरात में हैं. यहां 2281 लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आए हैं. 

  • महाराष्ट्र में 2000 
  • आंध्र प्रदेश में 910 
  • मध्य प्रदेश में 720
  • राजस्थान में 700
  • कर्नाटक में 500
  • दिल्ली में 197
  • यूपी में 124
  • तेलंगाना में 350
  • हरियाणा में 250

पश्चिम बंगाल में 6 और बिहार में 56 मामले सामने आए हैं. आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक अस्पताल में इलाज के दौरान एक 32 वर्षीय महिला की 'ब्लैक फंगस' से मौत हो गई।


feature-top