खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कोविड केयर सेंटर में खाने की जांच की, गुणवत्ता बढ़ाने एवं स्वच्छता हेतु दिए निर्देश

feature-top

कोण्डागांव : जिले में सभी विकासखंडों में व्यक्तियों की उचित देखभाल के लिए सर्व सुविधाओं युक्त कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया है। इन सेंटरों में सीसीटीवी कैमरा, प्रतीक्षालय एवं उत्तम भोजन की व्यवस्था हेतु प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसके तहत मरीजों को स्वच्छ एवं उत्तम भोजन प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा आदेश जारी कर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को लगातार सभी कोविड केयर सेंटरों में जाकर खाने की गुणवत्ता एवं पाकशाला की जांच हेतु निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत आज जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव द्वारा कोविड केयर सेंटर केशकाल का दौरा कर केयर सेंटर की पाकशाला में स्वच्छता एवं भोजन की जांच की गयी। जिसमें कोविड केयर सेंटर के भोजन को मानकों में औसत पाया गया। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा दो दिनों के भीतर पाकशाला में सफाई, लाइटों की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए साथ ही दीवारों पर रंग रोगन तथा खाना बनाते वक्त और अधिक स्वच्छता मानकों को लागू करने को कहा।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के आदेश पर लगातार कोण्डागांव, फरसगांव, केशकाल, विश्रामपुरी एवं माकड़ी के कोविड केयर सेंटरों की औचक जांच की जा रही है। इसके अलावा सभी मरीजों एवं स्टाफ के लोगों को फीडबैक फॉर्म दिया गया है ताकि खाने के संबंध में किसी प्रकार की समस्या होने पर इस संबंध में तुरंत अवगत कराया जा सके। फीडबैक फॉर्म के आधार पर किसी भी समस्या की जानकारी प्राप्त होने पर प्रशासन द्वारा तुरंत उसका समाधान भी किया जाता है।


feature-top