सीएम केजरीवाल ने की घोषणा : 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, 1 करोड़ का दिया जायेगा मुवावजा

feature-top

देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ता देश राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है. अब राजधानी दिल्ली में 31 मई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात का एलान किया. उन्होंने यह भी कहा, ‘’सभी ने मिलकर सारी समस्याओं को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई. वैक्सीन की समस्या भी जल्दी दूर होंगी. मुझे पूरी उम्मीद है. डॉक्टरों और नर्सों ने 24 घंटे काम किया है. कई डॉक्टर शहीद हो गए. हम उनके कर्जदार हैं. हमारी कोशिश है कि उन शहीदों के सम्मान के लिए उनके परिवारों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाए.’’


feature-top