यूपी : कोरोना में शिक्षकों के परिजनों को मिलेगी अनुकम्पा नियुक्ति

feature-top

यूपी सरकार ने शिक्षा विभाग में शिक्षकों के मृतक के परिजनों को सहायक अध्यापक और कनिष्ठ लिपिक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला किया है। अभी तक विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर ही अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान था। प्रदेश सरकार के इस निर्णय से हाल ही में पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होने से जान गवाने वाले परिषदीय शिक्षकों और कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को बड़ा लाभ होगा। 

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा है अब उन मृतक आश्रितों को जो बीएड/डीएलएड तथा टीईटी डिग्री धारक हैं उनको अध्यापक तथा जो टीईटी उत्तीर्ण नहीं है परंतु तृतीय श्रेणी में नियुक्ति की अर्हता रखते हैं उनको पद रिक्त न होने की स्थिति में भी अधिसंख्य पद पर तृतीय श्रेणी में नियुक्ति दी जाएगी।


feature-top