चंडीगढ़ : मंगलवार से खोलने की अनुमति, मिनी लॉकडाउन की पाबंदियां खत्म

feature-top

पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने सोमवार को ट्राइसिटी के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मिनी लॉकडाउन की पाबंदियों को लगभग खत्म कर दिया है। अब मंगलवार से चंडीगढ़ के सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि सुबह 9 बजे से तीन बजे के बीच दुकानें खुली रखने की अनुमति होगी। इसके अलावा रोजाना शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू और शनिवार व रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा।

हालांकि प्रशासन ने अभी शहर के सभी शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, थिएटर, म्यूजियम, जिम, लाइब्रेरी, स्पा, सैलून को बंद रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा रेस्टोरेंट व होटल के अंदर खाने की अनुमति नहीं होगी। 


feature-top