CBI निदेशक चयन : पीएम मोदी के निवास पर हुई बैठक, अगुवाई टीम ने छांटे तीन नाम

feature-top

देश में अगले सीबीआई प्रमुख के लिए तीन नाम पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले समूह ने चयनित कर लिए हैं। हालांकि कांग्रेस ने चयन प्रक्रिया को लेकर विरोध दर्ज कराया है. देश का नया सीबीआई निदेशक चुनने के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर बैठक हुई, इस चयन समिति में चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना और लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल थे. समिति को चार वरिष्‍ठतम बैचो के आईपीएस अधिकारियों में से किसी एक को अगला सीबीआई प्रमुख चुनना है.करीब चार माह की देर के बाद यह बैठक आयोजित हुई है.


feature-top