एक लाख पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी, ट्वीट में दी जानकारी

feature-top

हरियाणा सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगातार सख्ती से पाबंदियों को राज्य में लागू किए हुए हैं. इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पतंजलि की एक लाख कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी.

उन्होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा- हरियाणा में कोविड मरीजों के बीच एक लाख पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी. कोरोनिल का आधा खर्च पतंजलि ने और आधा हरियाणा सरकार के कोविड राहत कोष ने वहन किया है.


feature-top