ट्विटर के दफ्तरों पर छापा अलोकतांत्रिक व घोर निंदनीय कृत्य : सपा प्रमुख अखिलेश यादव

feature-top

टूल किट विवाद के बाद अब ट्विटर के दफ्तरों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी से सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने करारा वार किया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह छापेमारी भाजपा सरकार की गिरती हुई वैश्विक छवि को और नीचे गिरायेगा। ये एक अलोकतांत्रिक व घोर निंदनीय कृत्य है।


feature-top