तूफान को लेकर सरगुजा में कलेक्टर ने किया निर्देश जारी

feature-top

बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवात 'यास' को लेकर सरगुजा कलेक्टर ने निर्देश दिए है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है की बंगाल की खाड़ी से उठकर चक्रवात यास 25 मई की रात दक्षिण झारखंड में प्रवेश कर सकता है।

सरगुजा संभाग झारखण्ड की सीमा से लगा हुआ है, इसलिए सरगुजा में भी चक्रवात से भरी बरसात की संभावना हो सकती है। इसके लिए सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर और सूरजपुर के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सोमवार को यहां जिला पंचायत सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन की बैठक कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में की गई।

बैठक में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए तैयारियों एवं कार्ययोजना के संबंध में जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई। यास चक्रवात से निपटने के लिए आपदा राहत से संबंधित विभागों को मैदानी अमले के साथ सतर्क रहने और आम जनता की समस्याओं से जुड़े अहम मुद्दों के निराकरण के लिए निर्देश दिए गए।


feature-top