आपात इस्तेमाल वैक्सीन लिस्ट : WHO ने कोवैक्सीन से कहा : पूरी जमा करे जानकारी

feature-top

कोवैक्सिन टीके को आपात उपयोग वाली सूची (ईयूएल) में शामिल करने के लिए बीबीआईएल ने अप्लाई किया गया है। जिस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोविड-19 के लिए अपने कोवैक्सिन टीके को आपात उपयोग वाली सूची (ईयूएल) में शामिल कराना चाह रही भारत बायोटेक से और अधिक जानकारी प्राप्त करने की जरूरत है। डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर 18 मई को जारी ‘डब्ल्यूएचओ की ईयूएल मूल्यांकन प्रक्रिया में कोविड-19 टीकों की स्थिति’ पर ताजा दिशा-निर्देश रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल को ईओआई (रुचि पत्र) जमा किया था और उससे अभी और जानकारी चाहिए.

हैदराबाद स्थित भारत बायोटक इंटरनेशनल लिमिटेड ने सरकार से कहा है कि उसने कोवैक्सिन टीके को आपात उपयोग सूची में शामिल कराने के लिए डब्ल्यूएचओ को 90 प्रतिशत दस्तावेज जमा कर दिए हैं. नई दिल्ली में सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.


feature-top