देवी-देवताओं को लेकर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी, साइबर सेल में कराया गया शिकायत दर्ज

feature-top

लगातार हो रहे सोशल मीडिया में हिन्दू देवी देवतओं के फोटो को लेकर अभद्र और अश्लील तरीके से प्रस्तुत कर हिन्दुओं की धार्मिक भवानों को ठेस पहुँचाया है। इस मामले को लेकर श्री रामकृष्ण सेवा संघ एवं हिन्दू स्वाभिमान संगठन, जिसमे श्रीमती नीलम सिंह जी (श्री रामकृष्ण सेवा संघ प्रदेश अध्यक्ष छ.ग.) एवं श्रीमती विश्वदिनी पांडे जी (हिंदू स्वाभिमान संगठन प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. एवं पार्षद वार्ड क्र-10)के नेतृत्व में हर्ष चौधरी (श्री रामकृष्ण सेवा संघ जिला अध्यक्ष रायपुर), आकाश साहू (श्री रामकृष्ण सेवा संघ जिला उपाध्यक्ष रायपुर),संजय चौधरी जी, अमन जोशी, जय पोपट, भगवत साहू, रवींद्र राठौर, देवांश जैन एवं श्रुति महापात्र की उपस्तिथि में प्रभारी साइबर सेल सिविल लाइन रायपुर को लिखित शिकायत दी गई है। शिकायत सौंपते समय कोरोना महामारी के नियमो का पालन किया गया।


feature-top