ओडिशा को पार कर गया चक्रवात

feature-top
स्पेशल रिलीफ कमिश्नर पीके जेना ने कहा कि चक्रवाक ओडिशा से आगे बढ़ गया है। राज्य में इसकी वजह से तीन की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में भारी बारिश हुई है। आनंदपुर और अखुआपाड़ा में बैतरानी नदी खतरे के स्तर को पार कर गई है। अभी तक बैतरानी नदी में आई बाढ़ से कोई गांव प्रभावित नहीं हुआ है।
feature-top