दिल्ली : तीसरी लहर से पहले 10 हजार पैरामेडिकल स्टाफ की होगी नियुक्ति, बनाई गई विशेष समिति

feature-top

कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले दिल्ली सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के निर्देश पर 13 से भी ज्यादा अधिकारियों की एक समिति का गठन किया है जोकि अस्पतालों में बिस्तरों से लेकर दवा, ऑक्सीजन इत्यादि की व्यवस्थाओं पर ध्यान देगी। वहीं राजधानी में 10 हजार पैरामेडिकल और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की नियुक्ति भी होगी जिन्हें आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने के बाद किसी भी आपातस्थिति में अस्पताल या कोविड सेंटर पर तैनात किया जा सके। 

स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित सिंगला ने आदेश जारी करते हुए बताया कि कोविड नोडल अधिकारी आईएएस सत्य गोपाल की अध्यक्षता में 13 सदस्यों की एक समिति का गठन किया है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. नूतन मुंडेजा भी हैं। 


feature-top