ममता के करीबी मुख्य सचिव को केंद्र ने बुलाया दिल्ली, चार दिन पहले ही 3 महीने बढ़ाया था कार्यकाल

feature-top

पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता के करीबी मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को केंद्र में बुला लिया गया है। बतौर मुख्य सचिव उनका कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद ममता सरकार ने तीन महीने के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था. हालांकि, उन्हें अब केंद्र में नई जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें अब केंद्र में नई जिम्मेदारी दी गई है।

केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अलपन बंदोपाध्याय को 31 मई की सुबह 10 बजे से पहले रिपोर्ट करना है. केंद्र सरकार ने बंगाल सरकार से उन्हें जल्द से जल्द रिलीव करने का अनुरोध किया है.

बता दे बंदोपाध्याय को दिल्ली बुलाने का फैसला ऐसे वक्त लिया गया है जब कल यास तूफान में हुए नुकसान को लेकर बैठक में 30 मिनट बाद पहुंची। जहा ममता बनर्जी ने "यास चक्रवात" तूफान से हुई तबाही की रिपोर्ट मुख्य सचिव को थमाकर वहां से चली गई।


feature-top