अब बच्चों पर मल्टी-ऑर्गन इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम का कहर, जानें इसके लक्षण

feature-top

 भारत इस वक्त कोविड-19 की दूसरी और बेहद ख़तरनाक लहर के कहर से जूझ रहा है। इसी बीच उत्तर भारत में पिछले पांच दिनों में बच्चों में मल्टी-ऑर्गन इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (MIS-C) के 100 से अधिक मामले देखने को मिले हैं, जो कि पोस्ट-कोविड प्रतिक्रिया के रूप में सामने आए हैं। इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर ने अपने डेटा का हवाला देते हुए ये जानकारी दी है। 

एकेडमी के अनुसार, MIS-C के मामलों में अचानक उछाल आमतौर पर 4 से 18 साल के बीच के COVID रोगियों में देखा गया है। हालांकि, कुछ दुर्लभ मामले ऐसे भी हैं, जिसमें छह महीने के बच्चे भी MIS-C से प्रभावित पाए गए हैं। इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर के अनुसार, भारत में 26 फीसदी आबादी 14 साल से कम उम्र की है और इसमें से करीब आधी आबादी पांच साल से कम उम्र की है।

क्या हैं MIS-C के लक्षण

सबसे चिंता की बात यह है कि इस रोग के लक्षण डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों जैसे ही हैं। ऐसे में अगर बच्चों को दो-तीन दिन बुखार, उल्टी, दस्त, आंख, मुंह लाल, शरीर पर चकत्ते हों तो सावधान हो जाएं।

- तीन से पांच दिनों तक बुख़ार 

- पेट में तेज़ दर्द 

- रक्तचाप में अचानक गिरावट

- दस्त


feature-top