अब डीएपी उर्वरक 1200 रुपये प्रति बोरी में मिलेगा

feature-top

 अम्बिकापुर :भारत सरकार द्वारा सब्सिडी बढ़ाये जाने के कारण अब डीएपी खाद की एमआरपी 1200 रुपये प्रति बोरी की दर निर्धारित की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मई के पश्चात प्राप्त डीएपी खाद की एमआरपी 1200 रुपये प्रति बोरी निर्धारित की गई है 20 मई के पूर्व के आपूर्ति की गई खाद पर अत्तिरिक्त सब्सिडी के संबंध में भारत सरकार से दिशानिर्देशनुसार प्राप्त होने पर दर तय की जाएगी।

20 मई 202 से पूर्व प्राप्त कृभको, मोजाइक, पीपीएल एवं कोरोमंडल कंपनी के डीएपी उर्वरक का मूल्य 1800 रुपयेए चंबल फर्टिलाइजर का 1875 रुपये, इफको फर्टिलाइजर का 1900 रुपये, हिंडाल्को तथा इंडोरामा का 1950 रुपये प्रति बोरी एमआरपी निर्धारित है।


feature-top