रेलवे में 680 अप्रेंटिस की भर्ती के लिए इस तिथि तक करें आवेदन, नोटिफिकेशन जारी

feature-top

 पश्चिम सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 680 अप्रेंटिस पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। WCR की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वायरमैन, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर, एसी मैकेनिक, स्टेनोग्राफर आदि के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 23 मार्च, 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। वहीं, आवेदन करने की लास्ट डेट कल, 5 अप्रैल, 2021 को है। ऐसे में जो भी इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़कर करके आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उम्मीदवार आधिकारिक साइट mponline.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

इन तिथियों का रखें ध्यान

अप्रेंटिस के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की तारीख- 23 मार्च, 2021

अपरेंटिस के पदों पर ऑनलाइन पर आवेदन करने की लास्ट डेट- 5 अप्रैल, 2021

 

 वैकेंसी डिटेल्स

एससी- 103

एसटी- 53

ओबीसी- 184

ईडब्लूएस- 69

यूआर- 271

 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

अप्रेंटिस के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ कक्षा 10 या 12 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त फिटर ट्रेड में ITI का प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसके अलावा आवेदकों की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


feature-top