तेंदूपत्ता संग्रहण : 12.80 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रह, 512 करोड़ रूपये संग्रहण पारिश्रमिक किया जाएगा वितरण

feature-top

कोरोना काल एवं बेमौसम बारिश की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद छत्तीसगढ़ में 12.80 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण किया गया। 12.09 लाख संग्राहकों द्वारा यह तेंदूपत्ता संग्रहण किया गया है, जिन्हें 512 करोड़ रूपये संग्रहण पारिश्रमिक का वितरण किया जाएगा। राज्य में तेंदूपत्ता संग्रहण के यह आंकड़े इसलिए भी उल्लेखनीय है कि कोविड महामारी एवं खराब तेंदूपत्ता सीजन के कारण पूरे देश में तेंदूपत्ता के संग्रहण में 30-40 प्रतिशत की कमी आई है। छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना काल एवं मौसम की दिक्कत के बावजूद भी संग्राहकों से तेंदूपत्ता एवं अन्य लघु वनोपजों का क्रय कर रही है। इससे उन्हें रोजगार मिल रहा है एवं आय प्राप्त हो रही है।


feature-top