सूरजपुर : स्वास्थ्य मंत्री ने खुदाई के दौरान दबे तीनों श्रमिकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए और नौकरी देने की घोषणा की

feature-top

सूरजपुर जिले के ग्राम धरसेड़ी के आमापारा में रोजगार गारंटी योजना, मनरेगा के तहत बन रहे कुएं की खुदाई के दौरान दबे तीनों श्रमिकों का शव रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है। शनिवार शाम हुए इस हादसे के बाद रविवार की सुबह जमीन मालिक नानसाय का शव निकाला गया, इसके 5 घंटे बाद दूसरे श्रमिक तथा 2 घंटे बाद तीसरे श्रमिक का शव निकाला गया।

24 घंटे से भी अधिक समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शवों को निकालने में सफलता मिली। रेस्क्यू के दौरान घटनास्थल पर आधी रात को केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह घटनास्थल पर पहुंची थीं उन्होंने कुआं निर्माण कार्य में लापरवाही पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। जिसके बाद रविवार की शाम सवा 4 बजे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी वहां पहुंचे और जायजा लेकर मृतकों के परिजन से मिले।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हादसे में मृत के एक-एक आश्रितों को नौकरी, बच्चों के पढ़ाई की जिम्मेदारी तथा 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की। वहीं 2 घायल श्रमिकों का समुचित इलाज कराने सीएमएचओ को निर्देशित किया।

सूरजपुर जिले के ओडग़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धरसेड़ी के आमापारा निवासी नान पिता धीरसाय पंडो की जमीन पर मनरेगा के तहत कुएं का निर्माण कार्य चल रहा था। शनिवार को नानसाय सहित 7 श्रमिक कुएं के निर्माण कार्य में लगे थे। शाम लगभग 5 बजे अचानक कुआं धसक गया।


feature-top