सोना तस्करी मामले में कोर्ट ने छत्तीसगढ़ चैम्बर उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला को भेजा जेल

feature-top

छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला को सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार DRI की टीम ने सांखला को दुर्ग जिले से गिरफ्तार कर शुक्रवार को सागर ले गई, जहां सांखला से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। 

डीआरआई की टीम ने न्यायालय से प्रकाश सांखला की तीन दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन न्यायालय ने सांखला को तीन दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। कोविड टेस्ट के बाद रिपोर्ट आने तक उन्हें जेल के आइसोलेशन वार्ड में अभी रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक सोना तस्करी मामले में डीआरआई को तह तक जाने के लिए सांखला से अभी कई और अहम राज भी उगलवाने है। करोड़ों के सोना तस्करी के इस मामले में प्रदेश के कई व्यापारियों के नाम आने की भी जानकारी सामने आ रही है। विशेष तौर से इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है कि प्रकाश सांखला के पास तस्करी का सोना कैसे और कहां से पहुंचता था। तस्करी का सोना वो अब तक कहां-कहां किन लोगों को बेच चुका है इन तक पहुंचने की डीआरआई तैयारी कर रही है।


feature-top