केरल में तीन जून से होगी मॉनसून की शुरुआत

feature-top

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि केरल में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के दो दिन देर से पहुंचने की संभावना है और अब ये तीन जून को केरल में दस्तक देगा।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक एम महापात्र ने बताया कि कर्नाटक तट के पास चक्रवातीय गतिविधियां हो रही हैं जिसकी वजह से दक्षिण पश्चिमी मॉनसून में रुकावट आ रही है। 

आईएमडी ने कहा, दक्षिण पश्चिमी हवाएं एक जून से जोर पकड़ेंगी। इसका नतीजा होगा कि केरल में बारिश तेज हो सकती है। इसलिए केरल में तीन जून से मॉनसून की शुरुआत हो सकती है। 

हालांकि प्राइवेट एजेंसी "स्काईमेट वेदर'" का कहना है कि मॉनसून पहले ही केरल पहुंच चुका है।

"स्काईमेट वेदर" ने पहले ये कहा था कि केरल में 30 मई को मॉनसून की शुरुआत होगी।

 


feature-top