सात दिन में ब्लैक फंगस के 566 मरीज, सिर्फ 10 फीसदी को दवा

feature-top
कोरोना वायरस का कहर कम होने लगा है, लेकिन दिल्ली में ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ने लगे हैं। पिछले सात दिन में ही 566 मरीजों में इस रोग की पुष्टि हो चुकी है। इस बीमारी के 23 से 26 मई के बीच 498 मरीज मिले, लेकिन दवा की किल्लत के कारण 10 फीसदी मरीजों को ही मिल सकी।
feature-top